What Is Loan in Hindi लोन क्या होता है । लोन कितने प्रकार का होता है Types of Loan
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं What Is Loan In Hindi लोन क्या होता है और लोन कितने प्रकार का होता है यदि आप लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद लोन के बारे में समस्त जानकारी मिल जाएगी कि लोन कितने प्रकार का होता है ,लोन कैसे मिलता है ,लोन कौन देता है हमे कितना लोन मिल सकता है , लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि
What Is LoAn in Hindi । लोन क्या होता है
Definition of Loan – Definition of Loan in Hindi लोन अथवा ऋण वह धन राशि है जो व्यक्ति या संस्था अथवा कम्पनी एक ऋणदाता से अपनी अति महत्वपूर्ण आवश्यकता के लिए कुछ समय के लिए उधार लेते हैं । इसके ऐवज में ऋण लेने वाला व्यक्ति अथवा संस्था या कम्पनी ऋण दाता को पहले से निश्चित की गई व्याज Interest देते हैं ।
दूसरी तरह से समझते हैं Loan का हिंदी अर्थ ऋण होता है और ऋण अथवा लोन देने वाले व्यक्ति या संस्था या बैंक अथवा कम्पनी को ऋणदाता Lender कहते हैं , रकम या रुपये जो व्यक्ति किसी Finance Company ,Bank ,NBFC ,Android App , अथवा Paisa bazaar से फिक्स तय समय सीमा के लिए तय की गई व्याज दर पर लिया गया हो उसे लोन कहते हैं
Categories of Loan
- 1.Secured Loan
- 2.Unsecured Loan
15 Types of Loan । लोन के 15 प्रकार
व्यक्ति अथवा संस्था या कम्पनियों की अव्यवस्था एवं जरूरत के हिसाब से लोन को Lenders अथवा बैंक ने लोन को कई अनेक प्रकार से विभाजित कर बाँट दिया है जिनके 15 प्रकार नीचे दिए गए अनुसार हैं
- Personal Loan
- Home Loan
- Car Loan
- Vehicle Loan
- Business Loan
- Gold Loan
- Education Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Wedding Loan
- Used Car Loan
- Two & Three Wheeler Loan
- Rental Deposit Loan
- Loan Against Property
- Shopping Loan
- Personal Loan
Related Keywords apply for loan online apply for loan personal to apply for loan apply for loan online personal apply for loan student apply for loan in sbi apply for loan sbi apply for loan quick
apply for loan for business online apply for loan personal loan online apply
online loan instant personal loan personal loans instant loan personal loan eligibility sbi personal loan