What is Finance And 3 Types of Finance

What Is Insurance Insurance की परिभाषा

In This Post We Are Posting all Abot What Is Finance And 3 Types of Finance

फाइनेंस की परिभाषा।Finance Definition And Meanings

बहुत ही सरल भाषा में हम यहाँ आपको फाइनेंस का मतलब बताने वाले हैं फाइनेंस क्या होता है । फाइनेंस किसे कहते हैं What is Financeफाइनेंस का क्या मतलब है फाइनेंस कितने प्रकार का होता है

फाइनेंस शब्द एक ऐसा शब्द है जिसे अक्सर हम किताबों, अखबारों, न्यूज चैनलों आदि पर देखते और सुनते हैं
एक विशेष दिन होता है जब पूरे भारत वर्ष में फाइनेंस बजट सत्र का नाम गूँजता है । अधिकतर लोगों को फाइनेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है हालांकि फाइनेंस के बिना कोई काम सम्भव नहीं होता चलिए समझते हैं फाइनेंस के बारे में

अपनी भाषा मे समझना चाहें तो Finance सभी प्रकार की गतिविधियों में काम आता है जैसे व्यापार ,व्यक्ति, संस्थान सरकार को भी अपने कार्य करने के लिए फाइनेंस की आवश्यकता पड़ती है

Finance का मतलब क्या होता है

फाइनेंस हिंदी भाषा का शब्द नही है पहले भारत मे इसे उपयोग नही किया जाता था बल्कि इसे फ्रांस देश में उपयोग किया जाता था जिसे फ्रेंच भाषा से लिया है भारत की मात्र भाषा हिंदी में फाइनेंस को वित्त कहा जाता है और आप वित्त को जानते ही होंगे वित्त का हिंदी में मतलब रुपये के प्रबंधन से आप रूपये पैसे के लेनदेन को फाइनेंस समझ सकते हैं
यदि आप और हम किसी भी कार्य व व्यापार Business करना चाहें तो अपने Start-up को शुरू करने के लिए वित्त रुपये या पूंजी की ही जरूरत होगी ।
रुपये का समन्ध वित्त या मुद्रा से है जिसमे क्रेडिट बैंक धन संपत्ति और लेनदेन शामिल होता है । अर्थात फाइनेंस या वित्त वह चीज या वस्तु है जिसे रुपये Bank ,Loan, Investment, Fund , Transactions के Management

परिभाषा क्या है फाइनेंस की । Finance Definition
रुपये व वित्त व धन का आपसी संबंध है जो कि एक मनुष्य के जीवन का साधन हैं
फाइनेंस सामाजिक आर्थिक वित्तिय व्यापार धंधे आदि को चलता है । वित्त धन सरकारों व घरों के अलावा बचत शेअर राशि के सभी कार्य व गतिविधियों में उपयोग किया जाता है।
वित्त या फाइनेंस को अर्थशास्त्र या Economics विषय में पढ़ा जा सकता है।

फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं
Finance के प्रकार

आज के आर्थिक काल मे फाइनेंस को 3 तरह से बांटा गया है जो निम्न प्रकार है

  1. Personal Finance
  2. Corporate Finance
    3.Public Finance

1.Personal Finance


Personal Finance या व्यक्तिगत धन प्रबन्ध एक ऐसा शब्द है जो हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है जो पैसे को संभालने व बचत करने से लेकर खर्च करने का विषय है जो व्यक्ति को अपने पास बचत के धन से और अधिक धन लाभ प्राप्त करने के उपाय सिखाता है । हर व्यक्ति का अपना अलग तरीका होता है धन इकट्ठा करने का उसी प्रकार पर्सनल फाइनेंस प्रबंधन भी पैसे को Management करने का तरीका है उसे ही वित्त या धन की भाषा मे Personal Finance कहा जाता है

2.Corporate Finance


निगम वित्त या धन Corporate finance में वित्त से समन्धित लेनदेन और निर्णय होते हैं जिसे कम्पनी या संस्थान अपने सभी प्रकार के सुचारू कामों में उपयोग करते हैं जिससे और अधिक धनलाभ करके धन या वित्र को संग्रहित कर सके । और अपनी संस्था या कम्पनी संगठन को एक और आगे के पॉयदान तक पहुंचा सके । यही है कॉरपोरेट फाइनेंस

3.Public Finance

पब्लिक फाइनेंस के अंदर सार्वजनिक वित्त प्रबंधन आता है जैसे नगर निकाय नगर निगम प्राधिकरण राज्य या केन्द्र सरकार के वित्तीय प्रबंधन सरकार की आय व्यय के अलावा सरकारी सार्वजनिक वित्तीय लेनदेन का लेख जोखा रखना
सार्वजनिक सेवा जैसे सड़क यातायात बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य आदि सेवा इनमे शामिल हैं इन सेवाओं के प्रबंधन के लिए धन का संग्रह मुख्य रूप से टैक्स व सेवाओ की विक्रियां आदि से प्राप्त शुल्क से होता है जो सावर्जनिक वित्त या Public Finance बोला जाता है

What is Finance ?

Finance Is the money you need to start or Support a Business or Etc

What is Finance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top