What is EDUCATION– In This Post We Are Posting all Abot What Is EDUCATION सबसे पहले हम जानेंगे कि Education को हिंदी में क्या कहा जाता है Education का हिन्दी अर्थ शिक्षा होता है ।
शिक्षा शब्द लैटिन शब्द Ducatio से लिया हुआ शब्द है जिसका लैटिन भाषा मे मतलब होता है ( मैं शिक्षित करता हूँ मैं प्रशिक्षित करता हूँ ) जिसे Ducatio के Duo से लिया गया है एवं Duco का मतलब में नेतृत्व करता हूँ एवं मैं आचरण करता हूँ
शिक्षा मतलब ज्ञान अथवा विद्या को अर्जित या ग्रहण करने की प्रक्रिया को ही शिक्षा कहा जाता है , किसी विशेष पैसे के के लिए विशेष ज्ञान प्राप्त करना जो तकनीक कौशल व्यापार व्यवसाय नैतिक व मानसिक सौंदर्य के उत्कृष्ट पर केंद्रित होता है
शैक्षिक भरोसा एजुकेशन के पहलू शिक्षण ,सीखना ,ज्ञान , छात्रों या शिक्षको के गुणों के बारे में अवधारणा का संदर्भ प्रदर्शित करता है ।
WHAT IS Education Principle Value
शैक्षिक प्रिंसिपल भावनात्मक संज्ञानात्मक रूप से हम अपने आप को अन्य व्यक्तियो के स्थान पर रखकर कठिनाईयो से सुलझाने और दूसरों की राय को समझने की शक्ति में सुधार करते हैं ।
उदाहरण :- ज्ञान का निवेश सबसे ज्यादा व्याज देता है
शिक्षा आने वाले समय का पासपोर्ट है । शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसे कोई भी आपसे छुड़ा नही पायेगा
शिक्षा का एक और उदाहरण शिक्षा क्या है
ऐसा अनुसाशन जिससे समाज का एकीकरण व अनेकों प्रकार के अनोपचरिक साधनों जैसे ग्रामीण परियोजना माता अथवा पिता से ज्ञान अर्पित करना या स्कूलों जैसे वातावरण में शिक्षा हासिल करने के तरीका ही शिक्षा है
शिक्षा वह ज्ञान है जो सँसार में मनुष्य को अन्य प्राणियों से भिन्न बनाती है शिक्षा व्यक्ति को हुशियार व चतुर बनाती है
शिक्षा कितने प्रकार की होती है Type of Education
शिक्षा निम्न प्रकार की होती है जिनके नाम है औपचारिक Formal And Non Formal अनोऔपचारिक ,सामान्य शिक्षा, विशिष्ट शिक्षा , प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष शिक्षा , सतत शिक्षा व प्रौढ़ शिक्षा, व्यक्तिगत शिक्षा व सामुहिक शिक्षा
भारत की शिक्षा नीति
अभी तक अपने देश मे जितनी शिक्षा नीति बनी हैं बो हैं चार ये चार शिक्षा नीति कब बनी बो इस प्रकार है भारत की पहली शिक्षा नीति सन 1968 में बनाई गई थी उसके बाद भारत की दूसरी शिक्षा नीति भी सन 1968 में बन गई थी भारत की तीसरी शिक्षा नीति वर्ष 1992 में बनाई गई तथा आखरी व चौथी भारत की शिक्षा नीति हाल ही में सन 2020 में बनाई गई थी ।
शिक्षा के प्रमुख तीन अंग
भारत मे शिक्षा के मुख्य तीन अंग बनाये गए हैं जो इस प्रकार हैं
(1) शिक्षक (2) बालक एवं (3) पाठ्यक्रम इन्ही तीनों अंगों की क्रिया में ही शिक्षा विरजमान हैं
शिक्षा के तत्व
भारत मे शिक्षा के प्रमुख चार तत्व बनाये गए हैं जो निम्न प्रकार हैं
1.समुदाय
2.सहानुभूति
3.सन्तुलन
4.सोच
शिक्षा के घटक
भारत मे शिक्षा के प्रमुख तीन घटक भी बने हुए हैं जो हैं :-
1.शिक्षक
2.सीखने की सामग्री
3.सीखने की स्थिति
भारतीय शिक्षा दिवस
अपने देश मे हर साल शिक्षा दिवस मनाया जाता है जो एक विशेष दिन अथवा दिनांक को मनाया जाता है जो भारत के पहले शिक्षा मंत्री रहे एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन की तारीख के अवसर पर मनाया जाता है अब्दुल कलाम की जन्म की दिनांक 11 नवम्बर 1988 है अतः भारतीय शिक्षा दिवस भी हर वर्ष 11 नवम्बर को मनाया जाता है भारतीय शिक्षा दिवस की संवेधानिक शुरुआत 11 नवम्बर 2008 से की गई थी
भारत की नई शिक्षा प्रणाली
भारत मे अपनी एक विशेष शिक्षा प्रणाली बनाई गई है जो चार मुख्य चरणों मे कार्य करती है जो हैं 5+3+3+4 इसका उपयोग करके भारत में शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है इस नई शिक्षा प्रणाली में बारह वर्ष की स्कूल की शिक्षा एवं तीन वर्ष की शिक्षा से जुड़ी हुई है यह New Education Policy 2022 सभी प्रकार के सरकारी स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों में लागू किया गया है ।
नई शिक्षा (NEW EDUCATION POLICY 2020) NEP नीति को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में लागू किया गया है
शिक्षा के घटक
1.शिक्षक 2.सीखने की सामग्री 3.सीखने की स्थिति
what is education quotes what is education quote definition what is education
what is education definition what is education define speech on what is education
what is education speech essay on what is education what is education essay