What Is Cibil Score।सिबिल स्कोर क्या होता है ,सिबिल स्कोर चैक करने का तरीका

cibil score

हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं सिबिल स्कोर के बारे में सिबिल स्कोर क्या होता है। What is Cibil Score ,Full Form of Cibil Score । सिबिल स्कोर चैक करने का तरीका CIBIL का पूरा नाम क्या है इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ने के बाद आपको cibil स्कोर के बारे में समस्त जानकारी मिल जाएगी । आपने सिविल स्कोर शब्द पहले भी कभी जरूर सुना होगा यदि आपने यह शब्द बैंक या लोन देने वाली शाखा में सुना है अपने मित्र या पड़ोसी से सुना है तो आप इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाह रहे होंगे आख़िर सिविल स्कोर होता क्या है इसकी जरूरत क्यों पड़ती है सिविल को चेक कैसे करें मेरा सिविल स्कोर कितना है कैसे पता करूंगा सिविल स्कोर आवश्यक क्यों है सबसे पहले हम आपको बताते हैं सिबिल स्कोर होता क्या है

सिबिल स्कोर 3 अंकों का एक नंबर होता है जोकि हमारे पिछले वित्तीय बैंकिंग लोन आदि के लेनदेन के आधार पर बनता है सिविल स्कोर आपके क्रेडिट का एक पिछले लेन देन का इतिहास है सिविल स्कोर आपके लोन की इंक्वायरी क्रेडिट कार्ड की इंक्वायरी लोन लेकर समय पर भरना क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर जमा होना समय पर लोन का न चुकाना आदि बातों पर निर्भर करता है जो कि 300 से लेकर के 900 के बीच में रहता है जितना ज्यादा आपका सिविल स्कोर होगा इतना ज्यादा आपको लोन या बैंक कर्ज मिलने की संभावना अधिक होती है

What is Cibil Score | सिविल स्कोर आवश्यक क्यों है

हमें जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है या हम नया वाहन खरीदने की सोचते हैं तो हम बैंक या फाइनेंस कंपनी के ऑफिस जाते हैं बैंक हमें लोन देने से पहले हमारा सिबिल स्कोर चेक करती है बैंक अच्छा सिविल स्कोर होने पर ही हमें लोन देता है जो 900 के जितना करीब होगा उतना ही बेहतर होता है सिविल स्कोर अच्छा होने के कारण हमारी व्याज रेट भी कम लगती है और लोन की राशि की अधिक होती है व समय भी ज्यादा मिल जाता है लोन देने वाली संस्था पिछला रिकॉर्ड देख कर भरोसा भी करती है

सिबिल स्कोर की जानकारी कौन देता है

CIBIL शब्द का मतलब क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड है जोकि भारतीय लिमिटेड कंपनी है यह कंपनी हर व्यक्ति एवं संस्थाओं का कंपनियों का लेन देन का जोखा रखती है लेनदेन का यह वित्तीय लेखा-जोखा पैन कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी खाता नंबर आदि के आधार पर लिया जाता है सिबिल स्कोर हर माह अपडेट होता है इस कंपनी को यह जानकारी आपके लोन दाताओं द्वारा समय समय पर दी जाती है इस जानकारी को क्रेडिट सूचना रिपोर्ट (CIR) बोलते हैं सी आई आर से ही सिबिल स्कोर बनाया जाता है

How to Improve Cibil Score । सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये

आपका सिबिल स्कोर कई चीजों पर निर्भर करता है जो कुछ इस प्रकार है
कम से कम लोन या कर्ज लेने की कोशिश करें लिया गया लोन समय पर चुकाने की कोशिश करें कम से कम लोन लेने की कोशिश करें
होम लोन कार लोन पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड अनसिक्योर्ड लोन मिक्स लोन से सिबिल स्कोर ठीक बना रहता है
जॉइंट अकाउंट ऑफ लोन को समय पर चेक करते रहें
साल में एक या दो बार सिबिल स्कोर चेक करें और उसे ठीक करने की कोशिश करें

सिबिल स्कोर चैक करने से प्रभावित होता है

यदि आप अपना सिविल स्कोर बार-बार चेक करते हैं तो इसे सॉफ्ट जानकारी की तरह गिनती में गिना जाता है एवं आपका सिविल स्कोर प्रभावित नही होता है आप चाहो जितनी बार सिबिल स्कोर को चैक कर सकते हैं ।
लेकिन यही जानकारी यदि आपको लोन देने वाला बैंक या संस्था चैक करे तो इससे फर्क पड़ता है क्योंकि इसे आपकी लोन इंक्वायरी माना जाता है जिससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित रहता है जिससे आपके क्रेडिट स्कोर को हानि पहुंचती है

फ्री में सिबिल स्कोर चैक कैसे करें |How to Check free Cibil Score

आप अपना सिबिल स्कोर फ्री मे चैक करने के लिए कई वेबसाइट या एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं
आजकल कई प्रकार की Android Application हैं जो फ्री में सिबिल स्कोर बताने में मदद करती हैं
जैसे कि Paytm, Bharat Pay , Phone Pay , Pesabazar आदि के अलावा सिबिल स्कोर देखने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.cibil.com से आसानी से देख सकते हैं जिसे देखने का तरीका इस प्रकार है

सबसे पहले Website को अपने ब्राउज़र में खोलें
Get Your Cibil Score पर क्लिक करें इसके बाद फ्री वाले ऑप्शन को चुनें
अपना फ्री में सिबिल खाता खोलें या एकॉउंट बनाएं
जिसमे आपसे आपकी समस्त जानकारी जैसे नाम पता ईमेल आईडी पासवर्ड पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आदि जानकारी भरनी होगी
भरने के बाद Submit करने पर आपको एक OTP आएगा उसे दर्ज करने के बाद अगले स्टेप में बढ़ेंगे जिसमे आपको Go To Dashboard दिखेगा इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया वेब पेज खुलेगा जहां आपको अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर दिखाई देगा । जिसे आप नोट करें या PDF DOWNLOAD कर रख लें

Full Form of Cibil Score । CIBIL का पूरा नाम क्या है ?

CIBIL का मतलब क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड है जोकि भारतीय लिमिटेड कंपनी है

What Is Cibil Score । सिबिल स्कोर क्या होता है , सिबिल स्कोर चैक करने का तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top