What is Car Insurance । कार बीमा क्या होता है
नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में समस्त जानकारी देने वाले हैं What is Car Insurance कार बीमा क्या होता है । तो पढ़ते रहिये इस लेख को अंत तक
What is Car Insurance
कार बीमा एक कार मालिक एवं किसी भी बीमा कम्पनी के बीच का किया हुआ एक अनुबंध होता है जिसमे बीमा कम्पनी वाला कार मालिक को तय की गई गाइडलाइन के अनुसार वित्तीय सहायता अथवा कोई नुकसान होने पर उसकी पूर्ति रुपये देकर करता है । जैसे गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर चोरी होने पर आदि के एवज में वाहन मालिक को बीमा कंपनी की ओर से वित्तीय मदद की जाती है एवं कार के नुकसान की भरपाई की जाती है
Car Insurance 3 type । कार बीमा के तीन प्रकार
कार बीमा को मुख्यतः तीन प्रकारों में विभाजित किया गया है उनकी जानकारी निम्नलिखित प्रकार से है
Comprehensive Car Insurance
Third Party Car Insurance
Own Damage Car Insurance
1.Comprehensive Car Insurance
व्यापक कार बीमा कवर एक ऐसी पोलिसी होती है जो तीसरे पक्ष की तरफ से होने वाली वित्तीय देनदारी एवं बीमा धारक की कार द्वारा स्वयं की हानि के भुगतान के लिए उत्तरदायी होता है जिसमे न केवल सड़क दुर्घटना बल्कि प्राकृतिक आपदा ,बिजली ,आग ,चोरी आदि में भी लागू किया जाता है
2.Third Party Car Insurance
तृतीय पक्ष कार बीमा पॉलिसी भारत मे वाहन चलाने के लिए आवश्यक पोलिसी Third Party Insurance यह पॉलिसी अनिवार्य एवं आवस्यक है भारत मे कार चलाने के लिए यह सबसे किफायती एवं बुनियादी कार बीमा होता है इस पोलिसी के कवर मे तीसरे पक्ष के नुकसान की भरपाई की जाती है जैसे कि शारिरिक चोट विकलांगता, मृत्यु, आदि यह पोलिसी 7.50 लाख तक की समाप्ति की भरपाई के लिए कवर प्रदान करती है
3.Own Damage Car Insurance
ओन डैमेज कार पोलिसी 2019 में सितंबर महीने से शुरू की गई नई तरह की बीमा कवर पॉलिसी है जिसे ( IRDA ) Insurance Regularty Development Authority of India ने शुरू किया है यह बीमा पॉलिसी के तहत बीमाधारक को केवल अपने द्वारा किये जाने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाता है
कार इन्शुरन्स में क्या कवर होता है?
प्राकृतिक आपदा ,बिजली ,आग ,चोरी
कार बीमा के तीन प्रकार
Comprehensive Car Insurance
Third Party Car Insurance
Own Damage Car Insurance