Affiliate Marketing क्या है: इससे 2023 में Online पैसे कैसे कमाएं What Is Affiliate marketing आजकल सभी लोग नेट के द्वारा अपने Business को Online ले जा रहे हैं और Online Marketing के जरिए अच्छे पैसे छाप रहे हैं। इसी प्रकार Affiliate Marketing भी Online Marketing का एक हिस्सा है। यदि आपको भी Online Marketing के बारे में जानकारी है तो आपने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा। अतः क्या आपको पता है कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं। COVID 19 के बाद Affiliate Marketing में 60% से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है जिससे लोग Affiliate Marketing में तेजी से भाग ले रहे हैं।
जिस प्रकार समय के साथ Online Shopping का स्तर बढ़ता जा रहा है। उसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing के द्वारा लोग Google Ads और Business से भी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।
Affiliate Marketing क्या है: इससे 2023 में Online पैसे कैसे कमाएं
हमने इस पोस्ट में Affiliate Marketing kya hai in Hindi, Affiliate Marketing कैसे Start करें की Step By Step Process बता रहे है। इसके अलावा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं और इसके Benefits क्या है कि भी जानकारी देने वाले हैं
यदि Article को अच्छे से समझकर पढ़ते हो और इसमें दी गयी जानकारी को Follow करते हो तो आप भी घर बैठे ही आसानी से Affiliate Marketing करके ज्यादा से ज्यादा रुपये कमा सकते हैं। तो बिना देरी किये टॉपिक पर चलते हैं
Affiliate Marketing क्या है और यह Work कैसे करता है
Affiliate Marketing Online Marketing का ही एक हिस्सा है। Affiliate Marketing के द्वारा हर कोई आदमी किसी Company के Product का Online प्रचार प्रसार करके सेल करवा सकता है जिसके बदले में उसे Commission मिलती है। Affiliate Marketing से मिलने वाला Commission Items की Category के हिसाब से कम या ज्यादा हो होती है।
इससे आप भी Affiliate Marketing करके घर बैठे बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो। यदि आपकी भी कोई Website है तो आप अपनी Website के द्वारा हर प्रकार के Products का प्रमोशन करके Affiliate Marketing कर सकते हैं।यह ध्यान रहे कि आपकी Website पर अच्छा Traffic होना चाहिए जिससे ज्यादा लोग उसे देख सकें और आपके द्वारा दी हुई लिंक पर क्लिक करके उसे खरीद सकें
यदि आपकी Website पर बहुत सारा Traffic हर रोज आता है तो आपको Affiliate Marketing के लिए Approval आसानी से मिल जायेगा। एवं यदि आपकी new Website है और Traffic ज्यादा नही आता है तो आपको अपनी Website पर अधिक Traffic लाने के लिए काम करना होगा।
यहाँ तक आप यह तो जान गए हो कि Affiliate Marketing kya hai in hindi लेकिन क्या आपको यह मालुम है कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है। अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं। बहुत सी ऐसी Product Based Company होती है जो अपने Product को Promote करना चाहती हैं जिससे उनके Product की Sell की डिमांड बढ़ जाये। इसी वजह से वह Affiliate Marketing Program में पैसा निवेश करते हैं।
जब कोई आदमी या Blogger उस Affiliate Marketing Program को Join करता है तो उस Program को चलाने वाली Company उस व्यक्ति को Link या Banner आदि Provide करती है। जिससे वह आदमी उनके Products को Promote करते समय अपनी Website में Link या Banner को Add कर सके।
जब आपकी Website पर Daily अच्छा Traffic आता है तो आपकी Website पर कुछ Visitors Link या Banner पर Click करके उस Product Company की Website पर Redirect हो जाते हैं।कोई Visitor उस Website पर Sign Up करता है या उस Product को Purchase कर लेता है तो इसके बदले में Company द्वारा कुछ Percentage Commission आपको मिल जाती है
Affiliate Marketing कैसे करें: Step By Step Instructions
यहाँ तक आप समझ ही गए है कि Affiliate Marketing क्या होती है और कैसे काम करती है तो अब आप सोच रहे होंगे कि Affiliate Marketing कैसे की जाती है। जो व्यक्ति Online Marketing से पहले से जुड़े हुए हैं उनको तो Affiliate Marketing के बारे में कुछ जानकारी होगी ही।
क्योंकि बहुत सारे व्यक्ति Affiliate Marketing से लाखों रुपए की Income Generate कर रहे हैं। यदि आप भी Affiliate Marketing करके लाखों रुपये की Income करना चाहते हैं परन्तु आपको जानकारी नहीं है कि Affiliate Marketing कैसे Start की जाये तो चलिए हम आपको इसकी पूरी Process बता ही देते हैं आइये पढ़ते रहिये
बहुत सारी ऐसी Company है जो Internet पर Affiliate Program चलाती रहती हैं, इनमे ज्यादातर कमीशन देने वाली कम्पनी हैं Hoatinger , Amazon, FlipKart, Bluehost, AdmitAD, ClikBank, Culinks InrDeals आदि। आप इनमें से किसी भी Company के Affiliate Program को Join कर इनकम कर सकते हैं
Affiliate Marketing Program को Join कर लेना इतना ठोस या कठिन नही है यदि आप आगे Article को अच्छे से पढ़ते हो तो आपको Affiliate Marketing Program को Join करने में कोई Problem नहीं आएगी।
यदि आपको Blogging के बारे में जानकारी है तो आप एक Website बनाकर Affiliate Marketing Start कर सकते हैं। हम आपको Blog Website के द्वारा Amazon Affiliate Program को Join करने की Step By Step Process बताते हैं जो निम्न प्रकार है-
जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि आप Blogging के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपके पास एक Website होना जरूरी है। यदी आपके पास Website नहीं है और आप सोच रहे हो कि Website कैसे बनाये तो चलिए हम आपको बता देते हैं
Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Website के लिए Niche का चुनाव करना होता है। मतलब विषय का चुनाव क्योंकि बहुत से Website Owners को अपनी Website का Niche ही नहीं पता होता वे बिना किसी Niche को Select किये ही Website बनाकर काम करना शुरु हो जाते हैं। इस कारण से Search में उनकी Website को Rank करने में Problem आती है। इसलिए आप पहले अपनी Website का Niche Decide कर लीजिये।
Niche को Select करने के बाद अब आपको Website के लिए Domain Name Book करना होता है। Domain Name आपकी Website का Address होगा जिसे Search Engine पर Search करने पर कोई भी आपकी Website पर पहुँच सकता है अतः आपको एक सही Domain Name का चुनाव करना होगा। आप चाहे तो अपने Name को Brand बनाने के लिए अपने Name पर भी Domain Name बुक कर सकते हो।

Domain लेने के साथ आपको Web Hosting भी Purchase करनी होती है। Web Hosting आपकी Website के Data को Internet पर 24/7 Online रखने का काम करती है। जिससे Visitors आपकी Website पर आकर Information प्राप्त कर सकें। Internet पर बहुत सारी Web Hosting Companies मौजूद हैं जिसमे से कुछ Web Hosting Company Free में Domain भी Provide करती हैं। अगर आप एक Beginner Blogger हो तो हम आपको Hostinger से Hosting लेने की सलाह देंगे क्योंकि इसकी Cheap Hosting के अलावा Support बहुत ही बढ़िया है
अब आप Domain and Web Hosting Buy करके Website Create करने के लिए WordPress Website के Dashboard में जाकर Theme and plugin Install करके अच्छे से Set up कर लेते हो। तो आपको अपनी उस Website पर कुछ समय तक Work करना होगा, Blog Post Publish करनी होगी और पूरी Website का ठीक से SEO Optimize भी करना होता है
अगर आप Amazon Affiliate Marketing के लिए Apply करना चाहते हो। तो जब आपकी Website पर 1000 Page Views Per Month आने लगे तब ही आप Amazon Affiliate Marketing, Flipkart ,Vcommission के लिए Apply कर सकते हो।
Affiliate Marketing के Benefits
Affiliate Marketing क्या होती है और इसे कैसे Start करना है यह तो आप समझ गए लेकिन क्या अब आपको पता है कि Affiliate Marketing के फायदे क्या क्या हैं। यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं Affiliate Marketing करने से आपको कौन कौन से Benefits होते हैं।
यदी आप Affiliate Marketing में join होते हो तो इसके लिए कोई भी फीस नहीं चुकानी पड़ती है
Affiliate Marketing के लिए Website होना आवयश्क नहीं है। यदि आप चाहो तो फ्री में blogger पर वेबसाइट भी बना सकते हैं ओर आप YouTube और facebook से Social Media Platform से भी Affiliate Marketing आसानी से कर सकते हो।
Affiliate Links को बनाना बहुत सरल होता है और आप आसानी से इसे Social Media Platforms पर Share करके इनकम कर सकते हैं
Affiliate Marketing घर बैठे बैठे लैपटॉप या मोबाइल फोन से ही आसानी से कर सकते हैं
Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए अपनी मन पसन्द कम्पनी के प्रोडक्ट प्रोमोट एवं सेल करके कर सकते हैं
Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी तरह के अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है इसे करना आसान और सरल है घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से ही आप लाखों रुपए महीना थोड़ी सी मेहनत करके कमा सकते हैं
Affiliate marketing Start करने के लिए आप निम्न कम्पनियों के साथ join होकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं
Culinks
INrDeals
FlipKart
Hostinger
Impact
Click Bank
VCommission

What Is Affiliate Marketing?
Affiliate Marketing Online Marketing का ही एक हिस्सा है। Affiliate Marketing के द्वारा हर कोई आदमी किसी Company के Product का Online प्रचार प्रसार करके सेल करवा सकता है जिसके बदले में उसे Commission मिलती है। Affiliate Marketing से मिलने वाला Commission Items की Category के हिसाब से कम या ज्यादा हो होती है।