In This Post We Are Posting How to sbi online account opening Sbi Account opening Yono । Sbi zero balance account online भारतीय स्टेट बैंक ।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ज़ीरो बेलेंस ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल से SBI BANK में अपना ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें। Yono App से स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए इस लेख को पूरा पढें यदि आप नीचे तक इस पोस्ट को पढ़ेंगे तो Sbi online account opening प्रोसेस को समझ कर आसानी से घर बैठे Insta Plus Saving Bank Account through Video KYC.मोबाइल से बैंक खाता खोल सकते हैं
भारतीय स्टेट बैंक भारत का एक बहुत बडा सरकारी बैंक है जिसमे लाखों करोड़ों लोगों के बैंक खाते हैं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हर छोटे बड़े शहर व कस्बे में आसानी से मिल जाती है SBI Bank खाता खोलने के अलावा भी अनेक सेवाएं देती है । आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है इस बजह से ग्राहक घर बैठे ही सभी सुबिधा लेना चाहते हैं इसलिए बैंकों ने भी कस्टमर के लिए अनेक सुविधाओं की शुरुआत ऑनलाइन ही कर दी है जिसमे SBI Bank में zero balance account भी ग्राहक घर बैठे आसानी से खोल सकते हैं उसमे ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं होती ।
Sbi Online account opening at Yono
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ज़ीरो बेलेंस के भी कई तरह के खाते होते हैं जिनमे से एक प्रमुख खाता Insta Saving Account है इस खाते में धन राशि की कोई सीमा तय नही की गई है लेकिन Insta Saving Account के लिए कस्टमर को बैंक की ब्रांच में जाना होगा । अथवा SBI Yono App या बैंक की अधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com या www.sbi.co.in पर विजिट करके ऑनलाइन भी खोल सकते हैं
How To open sbi insta saving Account | एसबीआई में इंस्टा सेविंग एकॉउंट कैसे खोलें
भारतीय स्टेट बैंक अथवा SBI में Insta Plus Saving Bank Account through Video KYC. नाम का एक प्रोडक्ट है जिसे बैंक ऑनलाइन खाता खुलवाने की सेवा देता है । बैंज खाता खोलने के लिए यूजर को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें सभी अनिवार्य जानकारी भरना आवश्यक होता है एवं SBI बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की जरूरत होती है इनके अलावा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी की भी आवश्यकता होती है।
Eligibility criteria for Sbi account
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इंस्टा अकाउंट खोलने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक जी उम्र 18 वर्ष या 18 से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक का पहले से SBI में खाता नही होना चाहिए
Document Required for Sbi account
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक हो)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Apply for insta Saving account in sbi
- 1.सबसे पहले अपने Browser को open करेँ जिसमे sbi वेबसाइट पोर्टल
- 2.www.onlinesbi.com को type करके Enter के बटन को दवाएं
- 3.अब जो वेबसाइट के MENU में Customer Information section पर जाएं
- 4.यहाँ पर सभी मांगी गई जानकारी Registration के लिए भरें
5.इसमें कई पार्ट हैं जिसके पार्ट A को भरने के बाद अगले के बाद SAVE करें
5.अब बैंक की ओर से आपको एक SCRN मतलब कस्टमर रेफरेंस नम्बर मिलेगा
7.SCRN को सुरक्षित कर रखें जो आपको आगे खाता खोलने के लिए काम आएगा
8.अब नेक्स्ट Customer account opening form क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें यह फॉर्म सेव करने के बाद आपको SARN मिलेगा
9.SARN मतलब Small account reference number आपको भरे हुए फॉर्म को Print करने के लिए मदद करेगा
- पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको बैंक की तरफ आपके नम्बर पर बैंक से खाता खुलने का SMS आएगा WELCOME TO SBI
जिसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग एवं पैसे का लेनदेन कर सकते हैं ।
Can I open SBI account with Aadhar card?
Apply for Savings account IN SBI with Aadhaar and one branch visit to complete the KYC process
what is naccesury documents for sbi account opening ?
Requred Documents for sbi account opening
Adhar Card With Linked Mobile Number
Pan Card Number
Email Address
Mobile Number