Prem Mandir Vrindavan । प्रेम मन्दिर व्रन्दावन

Prem Mandir Vrindavan प्रेम मन्दिर व्रन्दावन – प्रेम मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। प्रेममन्दिर का निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के लिए किया था । प्रेम मन्दिर का लोकार्पण 17 फरवरी को किया गया थाप्रेम मन्दिर के निर्माण में 10 से 11 वर्ष का समय लगा प्रेम मन्दिर की लागत 155 करोड़ रुपये है
प्रेम मंदिर भारत के मथुरा, वृंदावन में एक हिंदू मंदिर है। यह जगद्गुरु कृपालु परिषद, एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी, शैक्षणिक, आध्यात्मिक, धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा बना है।

प्रेम मन्दिर परिसर 54 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, और भगवान राधा कृष्ण और सीता राम को समर्पित है। मंदिर की संरचना जगद्गुरु, कृपालु महाराज द्वारा स्थापित की गई थी। श्रीकृष्ण और उनके अनुयायियों के आंकड़े भगवान के अस्तित्व के आस-पास महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाते हुए मुख्य मंदिर को कवर करते हैं।

Prem Mandir Vrindavan का निर्माण जनवरी 2001 में शुरू हुआ और उद्घाटन समारोह 15 फरवरी से 17 फरवरी 2012 तक हुआ। Prem Mandir Vrindavan 17 फरवरी को जनता के लिए खोला गया था। लागत 150 करोड़ रुपये (23 मिलियन डॉलर) थी। अध्यक्ष देवता श्री राधा गोविंद (राधा कृष्ण) और श्री सीता राम हैं। Prem Mandir के बगल में 73,000 वर्ग फुट, खंभे से कम, गुंबद के आकार का सत्संग हॉल बनाया जा रहा है, जो एक समय में 25,000 लोगों को समायोजित करेगा।

श्रीधाम वृंदावन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से रचा गया है मथुरा व वृंदावन में हजारों की संख्या में मन्दिर बने हुए हैं हिंदू धर्म मे उन सभी मंदिरों की अपनी अपनी मान्यता है लोग सालभर यहाँ आते जाते रहते हैं । बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद अब अधिकतर भक्त प्रेम मन्दिर देखना पसंद करते हैं । प्रेम मन्दिर का रात का दृश्य बहुत ही मनमोहक और खूबसूरत होता है प्रेम मन्दिर रात में तरह तरह के रंग बदलता है। मन्दिर परिषर में संगीमय लीला होती है जो कि पानी के फ़वारे के बीच में चल चित्रों के द्वारा भक्तों का मन मोह लेती है । गोवर्धन पर्वत बहुत ही रोचक लगता है इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण की यमुना लीला के दृश्य भी देखने को मिलते हैं ।

फ़ोटो ग्राफी के लिए प्रेम मन्दिर एक अलग पहचान रखता है यहां आने वाले यात्री प्रवेश करते ही कैमरा चालू कर लेते हैं हालांकि दिन में लोग ज्यादातर कम ही आते हैं क्योंकि रात का प्रेम मन्दिर का नज़ारा बहुत ही खाश होता है और फ़ोटो सेल्फी और विडियो ग्राफी लोग रात में रंग बिरंगी लाइटों के साथ करना ज्यादा पसंद करते हैं प्रेम मन्दिर के साथ ही पास में ही माता वैष्णो देवी का मंदिर भी बहुत ही खूबसूरत है जिसे देखने यात्री अवश्य जाते हैं

Prem Mandir Vrindavan Darshan Timing

प्रेम मंदिर व्रन्दावन का खुलने का समय सुबह 5:30 बजे है और रात 8:30 बजे क बाद बंद हो जाता है

How To Reach Prem Mandir Vrindavan

Prem Mandir By Air

मथुरा से 46 किलोमीटर दूर खेरिया एयर पोर्ट आगरा उत्तर प्रदेश है व मथुरा से 136 किलोमीटर दूर इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली है

Prem Mandir By Train

मथुरा से सभी शहरो के लिए लगातार ट्रेने उपलब्ध है रेलवे स्टेशन : मथुरा जंक्शन, व मथुरा कैंट है

Prem Mandir By Road

मथुरा वृंदावन सभी बड़े शहरो से बस द्वारा जुड़ा हुआ है बस स्टेशन : मथुरा व्रन्दावन है बस के अलावा आप अपनी प्राइवेट कार से प्रेम मन्दिर देखने के लिए आते हैं तो प्रेम मन्दिर के पास ही आपको प्राइवेट कार पार्किंग मिल जाएगी जिसमें अपनी गाड़ी पार्क करके मन्दिर में बिना परेशानी के दर्शन लाभ ले सकते हैं

प्रेम मन्दिर दर्शन के बाद रहने खाने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं प्रेम मन्दिर के आस पास अनेक होटल व रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं जो 24घन्टे खुले रहते हैं

प्रेम मंदिर कब बना था ?

प्रेम मन्दिर का निर्माण जनवरी 2001 में शुरू किया व 17 फरवरी 2012 को दर्शन के लिये पहली बार खोला था

प्रेम मंदिर किसने बनवाया था ?

प्रेम मन्दिर जगद्गुरु कृपालु महाराज ने बनवाया था

प्रेम मंदिर किस लिए प्रसिद्ध है ?

प्रेम मन्दिर राधा कृष्ण को समर्पित मन्दिर है रात का दृश्य बेहद खूबसूरत और सुन्दर होने से प्रेम मन्दिर प्रसिद्ध है

प्रेम मंदिर की ऊंचाई कितनी है ?

प्रेम मंदिर की ऊंचाई 125 फीट तथा लंबाई 122 फीट की है

प्रेम मन्दिर रात को कितने बजे तक खुलता है ?

प्रेम मंदिर साल भर हर दिन सुबह 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है।

प्रेम मन्दिर सुबह कितने बजे खुलता है ?

प्रेम मन्दिर सुबह 5:30 बजे खुलता है

Google Search

प्रेम मंदिर की विशेषता क्या है? प्रेम मंदिर रात को कितने बजे तक खुलता है? प्रेम मंदिर में किसकी मूर्ति है?
प्रेम मंदिर क्यों बनाया गया? वृंदावन का दूसरा नाम क्या है? प्रेम मंदिर का दूसरा नाम क्या है? वृंदावन में कौन कौन से मंदिर देखने लायक है? वृंदावन क्यों प्रसिद्ध है? वृंदावन में कुल कितने मंदिर हैं? क्या प्रेम मंदिर में कैमरा की अनुमति है?
बांके बिहारी के पट कितने बजे खुलते हैं?
प्रेम मंदिर कितने किलोमीटर है प्रेम मंदिर किसने बनवाया प्रेम मंदिर कब बना था प्रेम मंदिर रात का सीन प्रेम मंदिर, वृंदावन कहां है

उम्मीद करते है कि आपको “ Prem Mandir Vrindavan । प्रेम मन्दिर व्रन्दावन ” के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा | चारधाम यात्रा बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास और मान्यताये ! के बारे में जरुर जाने |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top