PMMY Pradhanamntri Mudra Yojana।प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

pmmy

PMMY Pradhanamntri Mudra Yojanaप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
मुद्रा लोन अनेक उद्देश्यों के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला लोन हैं जो भारतीय नागरिकों की खुदरा ,निर्माण, सेवा कृषि एवं अन्य सभी व्यापारों में आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को एक योजना शुरू की जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाPradhanamntri Mudra Yojana (पीएमएमवाई) इस PMMY योजना का मुख्य उद्देश्य लघु एवं छोटे उद्योग को बढावा देने के लिए अथवा Make In India के उद्देश्य को पूरा करना है । मुद्रा लोन लेकर हर व्यक्ति अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके एवं जो छोटे उद्योग पहले से चल रहे हैं उनको एक नई दिशा मिल इसके इसके लिए मोदी सरकार ने Pradhanamntri mudra Loan Yojana की शुरुआत की है।

Types of Mudra Loan । मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को सरकार द्वारा तीन प्रमुख प्रकारों में बांटा गया है , जिसे उधोगों की वरीयता व लोन की राशि के हिसाब से विभाजित किया है जो निम्न प्रकार है
1.शिशु लोन ( Shishu Loan)
प्रथम कैटेगरी शिशु लोन में व्यक्ति को 50000 रुपये तक की लोन राशि दी जाती है

2.किशोर लोन ( Kishore Loan)
दूसरे नम्बर की कैटेगरी में व्यक्ति को लोन या कर्ज की राशि 50000 रुपये से लेकर 5 लाख तक रखी गई है जिसे किशोर लोन कहा जाता है ।

  1. तरुण लोन (Tarun Loan)
    तीसरे नंबर की कैटेगरी में लोन लेने वालों की धन राशि बढ़ाते हुए सरकार ने 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की है जिसे तरुण लोन का नाम दिया गया है

मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन करें । Apply For Mudra Loan

यदि आप एक बिजनेस चला रहे हैं या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और मुद्रा लोन लेने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपको मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना होगा आप घर बैठे मोबाइल से Apply For Mudra Loan कर सकते हैं
या आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के साथ साथ किसी Commercial Bank या Small Finance Bank , NBFC या MFI में भी आवेदन कर सकते हैं इन सभी को सरकार द्वारा वाद्य किया गया है । आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते हैं

Required Documents for Pradhanamntri Mudra Yojana। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जो आपको लोन लेने के लिए तैयार रखने हैं
  • Identity Proof any of these
  • 1.Adhar Card
  • 2.Pan Card
  • 3.Voter Id Card
  • 4.Driving License
  • 5.Passport

Address proof for PMMY

  • Adhar Card
  • Voter ID Card
  • Electricity bill
  • Utility bills
  • Gas Passbook

मुद्रा लोन देने वाले बैंकों के नाम । PMMY Provider Bank Name list

  • Bank Of India
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab and Sind Bank
  • Union Bank of India
  • Uco Bank
  • State Bank of India
  • Axis Bank
  • Bandhan Bank
  • CSB BANK
  • CITY UNION BANK
  • DCB BANK
  • DHAN LAXMI BANK
  • FEDERAL BANK
  • HDFC BANK
  • ICICI BANK
  • IDUSIND BANK
  • IDFC FIRST BANK
  • J&K BANK
  • KARNATAKA BANK
  • KARUR VYAS BANK
  • KOTAK MAHINDRA BANK
  • LAXMI VILAS BANK
  • NAINITAL BANK
  • RBL BANK
  • SOUTH INDIAN BANK
  • TAMILNAD MERCANTILE BANK
  • YES BANK
  • IDBI BANK
PMMY

Is there any Subsidy under PMMY?

There is no subsidy for the loan given under PMMY

Who are the Eligible applicants under PMMY?

individual above 18 Years of age including women, proprietary concern, partnership firm, private limited company

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top