Khatu shyam ji Mandir Sikar Full information in hindi 2023

खाटू श्याम मंदिर रींगस जिला सीकर राजस्थान
मैं स्थित है राजस्थान के मुख्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से माना गया जाता है

Khatu shyam ji Mandir Sikar Full information in hindi 2022 How to Reach Best time or tips

खाटू श्याम मंदिर कब जाना चाहिए उचित समय क्या है खाटू श्याम जाने के लिए सही रास्ता कौन सा है खाटू श्याम मंदिर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध क्यों है जयपुर से खाटू श्याम कितनी दूरी पर है खाटू श्याम मंदिर किस दिन बंद रहता है खाटू श्याम मंदिर जाने का क्या फायदा है खाटू श्याम को हारे का सहारा ही क्यों कहा जाता है खाटू श्याम मंदिर पर निशान क्यो चढाया जाता है श्याम बाबा का निशान का प्रतीक क्या है खाटू श्याम बाबा का असली नाम क्या है खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव किस दिन मनाया जाता है

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार स्कन्द पुराण के कौमारिका खंड के खाटू श्याम जी पांडव कुल के महावली घटोत्कच एवं मोरवी के पुत्र बर्बरीक हैं

बर्बरीक बाल्यवस्था से ही महाबलसाली और वीर धनुषधारी योद्धा थे बर्बरीक ने माँ दुर्गा की बहुत ही कठिन तपस्या की और उन्हें प्रशन्न किया माता ने वरदान देते हुए उन्हें तीन बाण वरदान में दिए एवं अग्नि देव से वरदान प्राप्त कर धनुष प्राप्त किया

भगवान श्री कृष्ण बरबरीक के शीश का दान देने पर अति प्रसन्न हुए
और बर्बरीक को यह वरदान दिया की कलयुग में तुम मेरे नाम से पूजे जाओगे जैसे-जैसे कलयुग बढ़ता जाएगा कलयुग में तुम्हारे भक्तों की संख्या भी बढ़ती जाएगी और मंदिर आने वाले तुम्हारे सभी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होगी

खाटू श्याम जी को किन अन्य नामों से जाना जाता है ?

लखदातार

श्याम बाबा

हारे का सहारा

मोर छड़ी धारक

मोरवी नंदन

तीन बाण धारी

शीश के दानी

खाटू श्याम जी कहाँ स्थित है ?

खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में स्तिथ है

जयपुर से खाटू श्याम जी कितनी दूर है ?

जयपुर से खाटू श्याम जी लगभग 80 किलोमीटर दूर है

खाटू श्याम जी मंदिर कब जाना चाहिए ?

खाटू श्याम मंदिर वैसे तो किसी भी दिन जा सकते हैं लेकिन ग्यारस सही दिन होता है

खाटू श्याम जी का असली नाम क्या है ?

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है

खाटू श्याम जाने का उचित रास्ता कौन सा है ?

खाटू श्याम जी के लिए जयपुर से बीकानेर आगरा – सीकर हाइवे NH 11 सही है

खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव किस दिन मनाया जाता है ?

कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी 4 नवम्बर

खाटू श्याम मंदिर किस दिन बंद रहता है ?

खाटू श्याम मंदिर बंद नहीं रहता

मंगला आरती मंगला आरती सुबह भक्तों के लिए अपने द्वार खोले जाते हैं उस समय की जाती है।
श्रृंगार आरती श्रृंगार आरती खाटू श्याम जी की मूर्ति को भव्य और दिव्य सौंदर्य रूप में लाया जाता है उस समय की जाती है
भोग आरती जब भगवान को प्रसाद या भोग लगाया जाता है उस समय यह आरती की जाती है ।
संध्या आरती संध्या आरती शाम को सूर्यास्त के समय की जाती है।
शयन आरती मंदिर बन्द होने से पहले शयन आरती की जाती है।
खाटूश्यामजी आरती

खाटू श्याम मंदिर में प्रतिदिन पांच आरती की जाती हैं।
नंबर एक मंगला आरती
मंगला आरती सुबह भक्तों के लिए अपने द्वार खोले जाते हैं उस समय की जाती है।

दूसरी आरती श्रृंगार आरती ।
श्रृंगार आरती खाटू श्याम जी की मूर्ति को भव्य और दिव्य सौंदर्य रूप में लाया जाता है उस समय की जाती है।

खाटू श्याम जी की तीसरी आरती
दोपहर के समय की जाती है इसे भोग आरती कहा जाता है।
जब भगवान को प्रसाद या भोग लगाया जाता है उस समय यह आरती की जाती है ।
चौथे नंबर की आरती संध्या आरती होती है ।
शाम को सूर्यास्त के समय की जाती है।

पांचवी आती शयन आरती बोला जाता है।
रात के लिए मंदिर बन्द होने से पहले शयन आरती की जाती है।

खाटू श्याम जी का समय क्या रहता है मंदिर खुलने का
मंदिर सर्दियों में सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलता है और शाम 5:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है ।

ग्रीष्म काल में मंदिर का समय सुबह 4:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है 

खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए आप सड़क और ट्रेन दोनों मार्ग उपयोग कर सकते हैं खाटू श्याम जी का निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस है जयपुर और दिल्ली से कई ट्रेन रींगस के लिए जाती रहती हैं जो मंदिर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर है
रींगस रेलवे स्टेशन से मंदिर तक जाने के लिए आपको तमाम तरह के वाहन मिल जाएंगे
यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो मंदिर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है यहां से आप सड़क मार्ग से जा सकते हैं जयपुर से खाटू श्याम जी जाने के लिए जयपुर सीकर रोड आगरा बीकानेर रोड है जिसे NH-11 के नाम से बनाया है जयपुर से खाटू श्याम जी के लिए कई निजी और सरकारी बसें चलती हैं खाटूश्यामजी पहुंचने पर यदि आप को रुकना है तो वहां अनेक अच्छे होटल उपलब्ध है जिनका किराया 400 -500 से लेकर के 2000- 4000 तक रहता है
यदि आप धर्मशाला में रुकना चाहते हैं तो आपका और सस्ते में रुकने प्रबंध हो जाता है

खाटू श्याम जी मंदिर में प्रसाद के लिए आपको वहां अनेक दुकानें मिल जाएंगे जिन पर विभिन्न तरह की मिठाइयां और चूरमा उपलब्ध रहता है फूल मालाएं पूजन सामग्री एवं अन्य चीजें आपको वहां पर उपलब्ध हो जाएंगी ख़रीद दारी के लिए आपको सैकड़ो दुकाने वहाँ पर मिलती हैं
घर वापस आते समय बाबा जी का प्रसाद लाना ना भूलें
बोलिये जय श्री श्याम खाटू नरेश की जय

खाटू श्याम की अधिकारिक वेबसाइट

1 thought on “Khatu shyam ji Mandir Sikar Full information in hindi 2023”

  1. Pingback: Shri Salasar Balaji Dham Mandir । श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top